TGT-PGT: चयन बोर्ड पर लगेगा अभ्यर्थियों का जमघट

प्रयागराज : प्रवक्ता व टीजीटी के घोषित परिणामों के विद्यालय आवंटन, स्थगित साक्षात्कार की प्रक्रिया पुन: शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं होने से प्रतियोगियों में निराशा व्याप्त है। इसके मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर सोमवार को प्रतियोगियों ने आमसभा बुलाई है।



आमसभा में चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन, स्थगित साक्षात्कार शुरू कराने के साथ शारीरिक शिक्षा टीजीटी के संशोधित रिजल्ट जारी कराने पर चर्चा की जाएगी। प्रतियोगी विक्की खान का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान चयन बोर्ड ने 21 मार्च को अंग्रेजी व विज्ञान विषय के साक्षात्कार को स्थगित कर दिया था। इधर, दफ्तर में पहले की तरह काम शुरू हो चुका है। ऐसी स्थिति में बोर्ड प्रशासन स्थगित साक्षात्कार की प्रक्रिया पुन: शुरू कराए। इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन दिया जाएगा। अगर उस पर शीघ्र उचित निर्णय नहीं हुआ तो अभ्यर्थी बोर्ड के गेट पर बेमियादी प्रदर्शन शुरू करेंगे।