Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीजीटी संस्कृत-कला, पीजीटी कला का इंटरव्यू 21 सितंबर से

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता (पीजीटी) कला 2016 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला व संस्कृत विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया।
इंटरव्यू 21 सितंबर से 22 अक्टूबर तक होने हैं। तिथिवार, विषयवार सूची वेबसाइट पर अपलोड है जिसके अनुसार अभ्यर्थी संस्था का विकल्प भरते हुए साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नियत तिथि व समय पर अपने मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है।


प्रथम व द्वितीय बैच का रिपोर्टिंग टाइम क्रमश: 9 व एक बजे है। रिपोर्टिंग का अंतिम समय क्रमशः 12 व 4 बजे है। अभ्यर्थियों को फेसमास्क, हैंड ग्लब्स एवं सेनिटाइजर साथ लाना होग। इसके अभाव में साक्षात्कार के लिए चयन बोर्ड परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। चयन बोर्ड परिसर के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। सभी अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

latest updates

latest updates

Random Posts