पीएचडी की बजाय नेट के आधार पर कर दी शिक्षक की भर्ती

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रवक्ता 2016 भर्ती में अनियमितता का मामला सामने आया है। एक अभ्यर्थी डॉ. अनूप सिंह ने श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर के लिए कमल कुमार त्रिपाठी
के चयन पर सवाल उठाया था। उनका कहना था कि कमल कुमार को नेट लिए 10 अंक का भारांक देकर चुन लिया गया जबकि नियमानुसार पीएचडी या डीफिल करने वालों को ही 10 अंक का भारांक मिल सकता है। इस पर हमीरपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने 27 अगस्त को अपनी जांच रिपोर्ट चयन बोर्ड को भेजी है।


डीआईओएस हमीपुर का कहना है कि अभ्यर्थी से पूछने पर उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड के फार्म में नेट का विवरण भरा था जिसके लिए 10 अंक का भारांक मिला है। नेट का प्रमाणपत्र और आवेदन पत्र भी प्रस्तुत किया। आवेदन के समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि पीएचडी या डीफिल की उपाधि धारकों को ही अतिरिक्त 10 अंक मिलेंगे। डीआईओएस हमीरपुर की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई चयन बोर्ड को करनी है।