Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

31277 शिक्षक भर्ती में अयोग्य भी हैं शामिल! 31277 की सूची में 1037 के नियुक्ति पत्र रोके गए: 6 जनवरी 2019 को आयोजित भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी

 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के प्रथम चरण में 31277 अभ्यर्थियों की सूची में अयोग्य अभ्यर्थियों के भी शामिल होने की शिकायत हुई है। ७ जनवरी 2019 को आयोजित 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के

लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी। इस तिथि तक आवेदकों के पास सभी आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं जेसे बीटीसी, बीएड, टीईटी या सीटीईटी आदि होनी चाहिए थे। लेकिन कई अभ्यर्थियों ने तथ्यों को छुपाकर ऑनलाइन आवेदन कर दिया। बीटीसी में जिनका बैक पेपर लगा था उन्होंने खुद को पास दिखाते हुए काल्पनिक नंबर भर दिए कि बाद में सुधार हो जाएगा। जिला चयन समिति ने काउंसिलिंग के दौरान कुछ मामले पकड़ लिए लेकिन कुछ अयोग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने की शिकायत बेसिक शिक्षा परिषद में हुई है।

प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, गोंडा, आगरा आदि जिलों से ऐसी शिकायत मिल रही है। 


31277 की सूची में 1037 के नियुक्ति पत्र रोके गए:
 69000 शिक्षक भर्ती की प्रथम सूची में 1037 के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में भिन्‍नता है। चित्रकूट में दिलीप कुमार नाम के अभ्यर्थी का नियुक्ति पत्र रोका गया है क्योंकि उसका सीटीईटी का परिणाम ऑनलाइन आवेदन के बाद आया था। प्रयागराज में एक अभ्यर्थी ने प्राथमिक की जगह उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी का अंकपत्र लगाकर आवेदन कर दिया था। उसे भी रोका गया है। इसके अलावा पूर्णाक-प्राप्तांक में भिन्‍नता के कारण अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोके गए हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts