गोरखपुर (एसएनबी) । वेसिक शिक्षा विभाग में 31277 शिक्षक जिले नियुक्त दो महिला शिक्षिका की नियुक्ति की जांच शुरू हो गई है। दोनों शिक्षिकाओं पर BTC के प्रमाणपत्र में गड़बड़ी कर नौकरी हासिल करने के आरोप लग रहे हैं।
वीएसए वीएन सिंह के मुताविक इस मामले की जांच करायी जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित निर्णय लिया जाएगा। 31277 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत जिले में 547 पदों पर नियुक्ति हुई है। नवनियुक्त. शिक्षक कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात विद्यालय आवंटन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच जिले में दो महिला शिक्षिकों की नियुक्ति पर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार को इसको लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होता रहा। मैसेज में दोनों शिक्षिकाओं के वीटीसी के अंकपत्र में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। इनमें एक अभ्यर्थी अम्वेडकरनगर व दूसरी आजमगढ़ जिले की है। मैसेज वायरल होने के साथ ही अभ्यर्थियों में इन नियुक्तियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
0 تعليقات