प्रयागराज : युवा मंच ने प्रदेश में रिक्त पदों का विज्ञापन जल्द जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है। साथ ही ट्वीट व ईमेल के माध्यम से भी मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजे गए हैं।
प्रयागराज जिलाधिकारी कार्यालय पर टीजीटी-पीजीटी के रिक्त पदों समेत शिक्षक, तकनीकी संवर्ग व विभिन्न विभागों में खाली पदों का जल्द विज्ञापन जारी करने की मांग की गई है। वहीं, यूपीपीसीएल के 4102 पदों के विज्ञापन को बहाल करने की मांग उठाई। युवा मंच के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस माह रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी नहीं किये गए तो प्रदेश में एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा। संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
0 تعليقات