प्रयागराज। बेसिक शिक्षा के सहायक अध्यापकों के अंतर जनपदीय तबादले को अभी तक हाईकोर्ट से हरी
झंडी नही मिली है। इससे सहायक अध्यापकों के ब्लाक स्तरीय तबादले भी फंस गये हैं
क्योंकि इस वार प्रदेश सरकार ब्लाक स्तरीय तवादलों के लिए पहली वार आनलाइन आवेदन लेने जा रही थी लेकिन मामला फंस गया है। इससे बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक एक वार फिर से निराश हो गये हैं कि उनका ब्लाक स्तर का तबादला कब तक होगा।
0 تعليقات