दो वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे एलटी ग्रेड के 3317 शिक्षकों को योगी सरकार दीपावली से पहले खुशियों की सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ महिलाओं समेत 10 चयनित अभ्यर्थियों को नवरात्रि की अष्टमी पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे स्वयं नियुक्ति पत्र देंगे। शेष अभ्यर्थियों को जिले स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
ये अभ्यर्थी वर्ष 2018 में परीक्षा पास करने और प्रशिक्षण लेने के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित 10768 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018 के तहत 12 विषयों से महिला एवं पुरुष श्रेणी के लोग ऑनलाइन विद्यालय का विकल्प भर चुके हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा एलटी ग्रेड में चयनित 3317 शिक्षक अभ्यर्थियों को शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। इसे सभी अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रदेश सरकार के इस फैसले से चयनित अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
0 تعليقات