Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2020: नए साल में यूपीटीईटी कराने की तैयारी, शासन से इसी माह अनुमति मिलने की उम्मीद, तैयारियां शुरू

 प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 कराने का आदेश जल्द जारी होने के संकेत हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इसका प्रस्ताव काफी पहले भेज चुका है और शासन से आदेश मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इस साल की परीक्षा नए साल के शुरुआती महीनों में हो सकती है। शासनादेश जारी होते ही आनलाइन आवेदन आदि प्रक्रिया अगले माह शुरू हो सकती है।



प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार नवंबर माह में ही आनलाइन आवेदन लेने का सिलसिला शुरू होगा। उसी समय परीक्षा की तारीख का भी एलान किया जाएगा। इस बार आवेदन दस लाख से अधिक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस परीक्षा में सफल होने वालों की तादाद काफी कम रहती है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा का आदेश जल्द मिलने की उम्मीद है।

’>>परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय भेज चुका प्रस्ताव

’>>शासन से इसी माह अनुमति मिलने की उम्मीद, तैयारियां शुरू

सरकार का है भर्तियों पर जोर

योगी सरकार का भर्तियां कराने पर विशेष जोर है। प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती के लिए यूपीटीईटी जरूरी है। वैसे भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय वर्ष में एक बार इस परीक्षा का आयोजन करता आ रहा है। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से विलंब हुआ। प्रस्ताव में दिसंबर अंत तक परीक्षा कराने की योजना थी। पहले अफसरों ने इस पर गौर नहीं किया। इसलिए परीक्षा जनवरी या फिर फरवरी में हो सकती है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts