प्रतापगढ़। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर शिक्षार्थी विद्यार्थी मंच ने डीएम व सांसद के जरिए प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। इसके जरिए सुप्रीम कोर्ट में सरकार से पक्ष रखने की मांग की है।
बुधवार को शिक्षार्थी विद्यार्थी मंच के अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह के नेतृत्व में डीएम व सांसद कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा गया है कि 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में आर्डर रिजर्व हुआ है और तीन महीने बाद कोई प्रगति नहीं है। इससे 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी परेशान हैं। अध्यक्ष का कहना था कि सरकार इसे लेकर कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराए। इस मौके पर विश्वदीप सिंह, पंकज यदुवंश, अजय सिंह, अमर सिंह, आदित्य सिंह, साधना त्रिपाठी, आराधना उपाध्याय, अखिलेश यादव, विकास आदि मौजूद रहे।
0 تعليقات