69,000 शिक्षक भर्ती: अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पर जल्द दाखिल होगा हलफनामा

 प्रयागराज : 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने को लेकर प्रदेश सरकार शीघ्र हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल करेगी।

महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने इस मामले में हाईकोर्ट के 19 अक्टूबर के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना निर्णय दे दिया है। अब आगे की प्रक्रिया को लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा अदालत में शीघ्र हलफनामा दाखिल कर अवगत कराएंगे।



यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने संजय कुमार यादव की याचिका पर दिया है। याचिका में कम अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन करने और मेरिट में ऊपर रहने वाले अभ्यíथयों को काउंसिलिंग में न बुलाने को चुनौती दी गई है। इस मामले में इससे पूर्व महाधिवक्ता ने कोर्ट से कहा था कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं, जो भी नियुक्तियां की गई हैं वे अंतिम नहीं हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया था कि यदि यह पाया जाता है कि कम अंक वालों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं तो इसे दुरुस्त किया जाएगा। अधिक मेरिट वालों को काउंसिलिंग में बुलाकर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही गलत नियुक्तियां रद की जाएंगी।