गोरखपुरः अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया के तहत सोमवार को बीएसए ने फाइनल सूची लाक कर दी। नए व पुराने आवेदन करने वाले 376 शिक्षक जिले से स्थानांतरित होकर यहां से दूसरे जिले में जाएंगे। अब तक अंतर
जनपदीय तबादले के लिए वही महिला शिक्षक आवेदन करती थीं, जिनकी जनपद में एक वर्ष सेवा तथा पुरुष की तीन वर्ष पूरी हो जाती थी। शासन द्वारा नियम में किए बदलाव के बाद अब महिला शिक्षक को दो व पुरुष को पांच वर्ष जनपद में सेवा पूरी करनी होगी। जनपद में पूर्व में 439 शिक्षकों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 392 पुराने नियम के तहत सत्यापन के बाद अर्ह पाए गए थे। वर्तमान में तबादले की प्रक्रिया के दौरान नए नियम पर फिट नहीं बैठने के कारण 34 शिक्षक तबादले से बाहर हो गए हैं। 18 से 21 दिसंबर तक दूसरी बार जिले के 66 शिक्षकों ने अंतर जनपदीय तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया, 31ने काउंसिलिंग कराई। एक शिक्षक काउंसिलिंग से अनुपस्थित रहा इनमें से 18 अर्ह तथा 13 को दूसरी बार स्थानांतरण में शामिल होने के दौरान पहले स्थानांतरण के कागजात नहीं लगाने के कारण सत्यापन में अनर्ह करते हुए बीएसए ने 376 शिक्षकों की सूची लाक कर दी।सूची कर दी गई है लाक
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जनपद में आवेदन करने वाले अर्ह शिक्षकों की सूची लाक कर दी गई है। शासन के निर्देश के क्रम में तबादले की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।