उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा की तारीखें जल्द तय करेंगे।
उन्होंने अमर उजाला अवध कोरोना योद्धा सम्मान 2020 के मौके पर यह जानकारी दी। कोरोना महामारी की चुनौतियों का जिक्र करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी कराने के लिए हाईस्कूल से इंटर तक की ऑनलाइन क्लास चलाई गई।
विद्यार्थियों को वीडियो लेक्चर दिया है। टेक्नोलॉजी का बेहतर प्रयोग किया है। कोरोना के कार्यकाल में चुनौती को स्वीकार किया और इस पर काम कर पठन-पाठन बाधित नहीं होने दिया।
0 Comments