अब सभी राज्यों को मिलेगा एससी छात्रवृत्ति का पैसा

 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्कीम का पैसा अब सभी राज्यों को मिलेगा। फिलहाल यह राशि राज्यों को इसी साल से मिलेगी। मार्च 2021 तक राज्यों को करीब 55 सौ करोड़ दे दिए जाएंगे।

साथ ही इनमें हर साल पांच फीसद की बढ़ोतरी भी की जाएगी। नए फामरूले के तहत स्कीम में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी साठ फीसद और राज्य की चालीस फीसद रखी गई है। फिलहाल सालाना बढ़ोतरी के बाद केंद्र अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर अस्सी फीसद तक लेकर जाएगी। ताकि राज्यों पर स्कीम का कम से कम बोझ पड़े।



केंद्रीय मंत्री गहलोत मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम के साथ एससी छात्रवृत्ति में किए गए बदलावों को लेकर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।