आज 67867 की लिस्ट से आधिकारिक आंकड़ों के द्वारा आज आपके सामने विश्लेषण करेंगे। इन आंकड़ों में मेरा कोई निजी विचार नही है। यह आँकड़े सरकार द्वारा कोर्ट में एवं आयोग में लगाये गए है। आपको यह आँकड़े न अभी तक किसी यूट्यूब में देखने को मिले होंगे, न ही किसी अन्य ग्रुपों में। आइये चर्चा करते है.
👉सर्वप्रथम हम आँकड़े उठाते है 68.11 से लेकर 67.11 तक के अभ्यर्थियों का। नीचे फ़ोटो में आप देख सकते है कि 68.11 की रैंक 43444 से शुरू हुई है जोकि 67.11 में आते आते रैंक 52655 हो जाती है।
अर्थात 68.11 से 67.11 में कुल अभ्यर्थियो की संख्या=9211
👉अब इस गुणांक को देखने के बाद जो एक औसत निकल कर आ रहा है,
इसमे 0.01 गुणांक में GENERAL= 22 से 23 अभ्यर्थी
OBC = 60 से 62 अभ्यर्थी
SC+ST+ विशेष आरक्षण= 18 से 20 अभ्यर्थी
अर्थात 0.01 गुणाक में लगभग औसत अभ्यर्थी= 92 से 95।
👉अब बात करते है 67.10 से लेकर 66.73 तक अर्थात 0.38 गुणांक में कुल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या-
67.10 से 66.73 में कुल अभ्यर्थी= 55206 – 52657= 2549 अभ्यर्थी।
जिसमे ओबीसी अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 1800 के आसपास है।
👉आपको पता है 69000 शिक्षक भर्ती में सरकारी आँकड़े के अनुसार
GENERAL- 19805, OBC- 31605, SC- 16212, ST- 245
अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
👉69000 शिक्षक भर्ती में 146060 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी-
GENERAL – 36614
OBC- 84868
SC- 24308
ST- 270
👉जिसमे से आप जानते है फाइनल तौर पर 136600 के आसपास आवेदन हुए थे। अर्थात फाइनल तौर पर लगभग 9000 लोगो ने आवेदन नही किया था। इन 9000 मे GENERAL लगभग 3000, ओबीसी लगभग- 5000, एससी/एसटी/अन्य लगभग- 1000 आवेदन नही किया।
👉तो जो फाइल रूप से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो का आंकड़ा लगभग GENERAL- 33000, OBC- 80000, SC-23000 अभ्यर्थी थे (संभावित औसत)।
👉सबसे बड़ा #प्रश्न यह बनता है क्या #90_से_96 अंको के बीच अंक लाने वाले अभ्यर्थी का चयन किस श्रेणी में हुआ है, अगर वह एकेडमिक अंक मिलाकर UR के बराबर चयन पाता है, आइये इसको समझते है-
👉जैसा कि आपको पता है 67867 में 31605 ओबीसी अभ्यर्थी का चयन हुआ है। जिसमे 18598 ओबीसी अभ्यर्थी अपनी ओबीसी की सीट पर गए है। शेष 13007 ओबीसी अभ्यर्थी UR में फाइट किये है।
👉जबकि आप लिस्ट के अनुसार देख रहे है 0.38 में मात्र 1800 ही ओबीसी अभ्यर्थी है। आइये जानते है 18598 ओबीसी की सीट कैसे भरी गयी-
👉आपको पता है आरक्षित वर्ग के 6457 शिक्षामित्र पास हुए थे। जिसमें लगभग 4000 के आसपास ओबीसी शिक्षमित्र है, जो 97 से कम अंक पाए थे।
👉18598 में 4000 शिक्षामित्रों को भरने के बाद बची सीट- 14598 लगभग।
👉बीटीसी/ बीएड के वह अभ्यर्थी जो 90 से 96 अंक पाकर अच्छी एकेडमिक के कारण चयन पा गए, ऐसे अभ्यर्थी अपनी कैटगरी भर दिए।
👉मान लेते है ओबीसी में ऐसे अभ्यर्थियो की संख्या लगभग- 6 से 7 हज़ार।
👉अब ओबीसी की शेष बची सीट- 14598- 7000 = 7598।
👉इस 7000 सीट में 67.11 के नीचे जो लगभग 1800 अभ्यर्थी है, इनको भरने के बाद बची सीट= 7598- 1800= 5798।
👉इन लगभग 5 से साढ़े 5 हज़ार सीट में एमआरसी के कारण अभ्यर्थी भरे गए। जिससे ओबीसी की पूरी 18598 सीट भर दी गयी।
👉यही प्रक्रिया एससी और विशेष आरक्षण के साथ अपनाई गई।
👉#अतःआपस्वयंदेखसकतेहैकि90से96अंकलानेवालेअभ्यर्थीअपनीहीकैटगरीमेंगए_है।
अब बात करते है #बचेहुएप्रतीक्षारतअभ्यर्थियोकी-
👉इस समय लगभग 68000 अभ्यर्थी प्रतीक्षारत है। जिसमे GENERAL- 13000 के आसपास शेष है।
ओबीसी- 49000 के आसपास अभ्यर्थी शेष है।
एससी- 7000 के आसपास अभ्यर्थी शेष है।
👉क्योंकि जनरल में 13000 अभ्यर्थी लगभग जो शेष बचे है यही अभ्यर्थी 97+है, एवं सामन्य के अनुसार अगर ओबीसी में 97+ अभ्यर्थी का आँकड़ा देखा जाएगा तो 11 से 12 हज़ार ओबीसी अभ्यर्थी शेष है।
👉लगभग 25 हज़ार अभ्यर्थी अभी 97+ शेष बचे है। जो कि UR में फाइट करेंगे। शेष अपनी कैटगरी में जाएंगे।
👉कुछ ओबीसी अभ्यर्थी भले 97+ है लेकिन उनको पास का जनपद देने के लिये उनकी कैटगरी में डाला जाएगा जिससे कही न कही वह 90 से 96 अंक वालो का नुकसान करेंगे। और एमआरसी के कारण जो सीट छोड़ेंगे वह UR को मिलेगी, जैसा कि 67867 में मिल चुकी है।
👉अब अगर हम बात करते है 8000 सीट रिक्त जाती है, तो 67867 की लिस्ट से तुलना करने के बाद आप स्वयं देख सकते है कि 67867 में GENERAL फाइट करता है 52000 रैंक तक।
👉तो 8000 की लिस्ट में GENERAL लगभग 6000 सीट तक फाइट करेगा। क्योंकि यह रैंक लिस्ट 67867 की तरह रहेगी। इसमे बीच बीच मे वह ओबीसी अभ्यर्थी रहेंगे जो भले गुणाक आपको देखने मे ज्यादा लगे लेकिन वह अपनी कैटगरी में फाइट करेगा।
👉#67867_कीलिस्टकेअनुसार_8000सीटोकाविश्लेषणकरतेहै-
👉जैसा आपने देखा कि 0.01 में औसत 92 से 95 अभ्यर्थी का जा रहा था, लेकिन एससी और विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियो के चयन के बाद यह औसत घटकर अब 70 से 72 हो जाएगा।
👉अर्थात इधर 1 गुणाक में लगभग 7000 से 7200 अभ्यर्थी देखने को मिलेंगे।
👉लेकिन इसमे 97+ अभ्यर्थी का जो औसत है वह 1 गुणाक में 3600 से 3700 है, जो UR में फाइट करेंगे। शेष अपनी कैटगरी में जाएंगे। इन 3600 से 3700 अभ्यर्थी में भी 200 से 300 अभ्यर्थी अपनी कैटगरी में एमआरसी के कारण जाएंगे, जिससे UR की सीट में और ज्यादा इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा।
👉67.11 से 66.73 तक मे कुल GENERAL अभ्यर्थी लगभग = 800 से 850 तक देखने को मिलेंगे। (यह आंकड़ा ओबीसी के अभ्यर्थियो की संख्या को देखने के बाद निकाला गया)
👉अब 66.72 से 66.71 में शुद्ध रूप से UR में फाइट करने वाले अभ्यर्थी( एमआरसी लगाकर एवं 90 से 96 की छटनी करने के बाद)- 34 से 35 अभ्यर्थी।
👉अर्थात 1 गुणांक में UR में फाइट करने वाले अभ्यर्थी- 3400 से 3500।
👉हमने बताया कि 8000 सीट में लगभग 6000 सीट तक UR फाइट करेगा। तो इस अनुसार देखा जाए तो
UR_की_मेरिट- 65.60 तक लगभग देखने को मिल रही है।
👉अब बात करते है ओबीसी की मेरिट की- क्योंकि ओबीसी में लगभग 0.01 गुणाक में 40 अभ्यार्थी ऐसे है जो 90 से 96 के बीच अंक पाए है, और एकेडमिक अच्छी के कारण वह अपनी सीट पर जा रहे है। क्योंकि 6000 सीट तक जब UR फाइट करेगा, इसी बीच मे 1000 से 1200 वह ओबीसी अभ्यर्थी निकलेंगे जो अपनी सीट पर जाएंगे। शेष 2000 में 1000 ओबीसी की, और 1000 में विशेष आरक्षण और एससी की मिलाकर बचेगी।
👉अर्थात लगभग 8000 सीट में 2200 से 2500 सीट जो ओबीसी की होगी वह 90 से 96 अंक के अभ्यर्थियो के कारण एवं एमआरसी के कारण जल्दी सीट भरेगी।
👉अगर 0.01 को भरने में 40 ओबीसी अभ्यर्थी लगते है तो , लगभग 2400 ओबीसी की सीट भरने में 0.60 गुणाक अर्थात #ओबीसी का जो गुणांक 8000 सीट पर जो जाने वाला है,
वह लगभग= 66.13 तक देखने को मिलेगा।
नोट- यह गुणाक लगभग में है, इसमे आपको आकड़ो में थोड़ा, बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।
यह सभी आँकड़े 67867 की लिस्ट को अध्ययन करने के बाद एवं सरकार द्वारा समय समय पर लगाये गए काउंटरों के अध्ययन के बाद किया गया है।
धन्यवाद
शोसल मीडिया से पोस्ट
0 Comments