प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का कार्यक्रम भले ही जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि परीक्षा केवल 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर ही होगी। बोर्ड की ओर से कई माह पहले ही पाठ्यक्रम कम करके वेबसाइट पर अपलोड किया गया था, उसके बाद चर्चा तेज थी कि पाठ्यक्रम में और कटौती हो सकती है।
बोर्ड सचिव ने उसे सिरे से खारिज किया है। संकेत है कि जनवरी के पहले पखवाड़े में परीक्षा की तारीखें घोषित हो सकती हैं। बोर्ड की ओर से कोरोना को देखते हुए शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा-9, 10, 11 व 12 के सभी विषयों के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि पाठ्यक्रम संबंधी विवरण समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जा चुके हैं। संक्षिप्त पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 70 फीसद पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। वेबसाइट पर मॉडल पेपर अपलोड नहीं किए गए हैं। क्योंकि कम पाठ्यक्रम से वही प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने का खतरा है।
यूपी बोर्ड ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कम किया है पाठ्यक्रम,
0 Comments