Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी शिक्षा बोर्डो के स्कूल एक ही पाली में खोलने की तैयारी

 प्रयागराज : प्रदेश में यूपी बोर्ड से संबद्ध व अन्य शिक्षा बोर्डो के स्कूलों को एक ही पाली में संचालित करने की तैयारी है। बोर्ड सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से एक ही पाली में स्कूल संचालित करने के लिए सुझाव मांगे हैं, संकेत है कि जल्द ही इस संबंध में शासन निर्देश जारी करेगा। यह कदम शीतलहरी व कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उठाया जा रहा है।



शासन ने बीती 10 अक्टूबर को निर्देश जारी करते हुए 19 अक्टूबर से प्रदेश के सभी शिक्षा बोर्डो के 9 से 12वीं तक के स्कूल शुरू किए जाने का निर्देश दिया था। स्कूलों को दो पाली में सुबह नौ से 12 और मध्यान्ह 12 से तीन बजे तक संचालित करने को कहा गया था, ताकि विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन हो। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया कि जिन अभिभावकों की सहमति होगी, उनके बच्चों का स्कूलों में कोविड परीक्षण भी कराया जाएगा। इधर प्रदेश में शीतलहरी शुरू हो गई है। साथ ही कोरोना की दूसरी लहर का असर होने की आशंका है। ऐसे में शासन ने स्कूलों को एक ही पाली में संचालित करने का निर्देश दिया है। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से सुझाव मांगे थे, उनमें से 11 जिलों ने बुधवार शाम तक रिपोर्ट भेजी है। डीआइओएस भी सुझाव दे रहे हैं। कुछ दो पाली चलाने पर सहमत हैं तो कुछ ने एक पाली का पक्ष लिया है। अब सभी की रिपोर्ट आने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts