लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 के लिए आनलाइन आवेदन का विस्तृत शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया। आवेदन 18 फरवरी से 15 मार्च तक होंगे।
विलंब शुल्क के साथ 16 से 22 मार्च तक अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का मौका रहेगा। शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार की ओर से आदेश जारी होने के बाद लविवि ने भी पत्र जारी कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस बार पुराना आवेदन शुल्क ही लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 मई प्रस्तावित की गई है। नतीजे 20 से 25 जून तक जारी किए जाएंगे। आनलाइन काउंसिलिंग 12 जुलाई से होगी।
0 تعليقات