लखनऊ। राजधानी के सरकारी स्कूलों आज से शिक्षक बढ़ जायेंगे। दूसरे जिलों से तबादला पाकर आये शिक्षक आज स्कूलों में अपना कार्यभर ग्रहण करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि स्थानान्तरण पाये करीब 377 शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल आवंटित किए गये है, ये सभी शिक्षक सोमवार को अपना कार्यभार स्कूलो में ग्रहण कर लेंगे। उन्होंने बताया इससे पहले सभी शिक्षकों को विभाग वाइन कराया गया था, जहां शनिवार को काउंसिलिंगहोने के बाद सोमवार को स्कूल ज्वॉइन करेंगे।
0 تعليقات