पीलीभीत। बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों की अंतर्जनपदीय तबादला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, मगर पारस्परिक तबादलों को लेकर आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची अभी तक जारी नहीं हो सकी है।
शासन ने परिषदीय शिक्षकों को दो तरह के तबादले की सौगात दी है। इसमें पहली रिक्त पद के सापेक्ष और दूसरी पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया है। पहली तबादला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके तहत जिले से 350 शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह जनपद में किया गया, जबकि 51 शिक्षक अन्य जनपदों से यहां पहुंचे हैं। इसमें 50 शिक्षकों को एक दिन पूर्व स्कूल आवंटन किया गया है, जबकि एक शिक्षक के शहरी क्षेत्र को होने के कारण स्कूल आवंटित नहीं किया जा सका। इधर अब उन शिक्षकों को शासन से आने वाली सूची का इंतजार है, जिन्होंने पारस्परिक स्थानांतरण के तहत आवेदन किया था। विभाग के मुताबिक जनपद से 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं से पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था, मगर शासन से सूची न आने के कारण इनका तबादला रुका हुआ है। सूची कब जारी की जाएगी, इसकी जानकारी विभागीय अफसरों को भी नहीं है। इस संबंध में बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि पारस्परिक स्थानांतरण सूची शासन स्तर से जारी की जानी है। सूची जारी होने के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
0 تعليقات