प्रयागराज। अंतरजनपदीय तबादले के तहत प्रयागराज के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में पदस्थापन के लिए आईं ढाई सौ से अधिक शिक्षिकाओं को शुक्रवार को तैनाती मिल गई। जिला
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तकरीबन सवा तीन सौ शिक्षिकाओं को पदस्थापन के लिए बुलाया गया था। पदस्थापन की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चल रही है। ऐसे में सर्वर धीमा होने के कारण पदस्थापन की प्रक्रिया थोड़ी बाधा भी आईं। हालांकि ढाई सौ से अधिक शिक्षिकाओं को प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती मिल गई। बाकी शिक्षिकाओं को पदस्थापन संबंधी पत्र शनिवार को जारी किया जाएगा। इसके बाद प्राथमिक विद्यालयों में अंतरजनपदीय तबादले से आए पुरुष शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में महिला एवं पुरुष शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा।
0 تعليقات