Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एमएनएनआइटी: अब नए सिरे से होगी शिक्षक भर्ती

 प्रयागराज : मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। अब यह नए सिरे से 113 पदों के लिए कराई जाएगी। सीनेट ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसी सप्ताह विज्ञापन जारी करने के आसार जताए जा रहे हैं। अगले शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।



दरअसल, एमएनएनआइटी में पहले चरण में जुलाई 2019 में 61 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। दूसरे चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए 1470 अभ्यíथयों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों में ग्रेड वन और ग्रेड टू के पद शामिल थे। इन पदों में 29 पद अनारक्षित, 20 पद आíथक तौर पर गरीब वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 27 पद ओबीसी, 20 पद एससी एवं 12 पद एसटी के लिए आरक्षित किए गए थे। क्षैतिज आरक्षण के तहत छह पद दिव्यांगों के लिए भी आरक्षित थे। बीच में कोरोना के चलते भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। उम्मीद जताए जा रहे थे कि फरवरी में इंटरव्यू पूरा करके मार्च तक नियुक्ति दे दी जाएगी। हालांकि, इस प्रक्रिया पर सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद पूरी तरह से रोक लगा दी गई। रजिस्ट्रार सर्वेश तिवारी ने बताया कि अब इन पदों पर नए सिरे से भर्ती की जाएगी। 10 विभागों में 113 पदों पर भर्ती के लिए दो दिन में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जून तक नियुक्ति भी दे दी जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts