प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा लिए सभी जिला समितियों ने केंद्रों का ऑनलाइन निर्धारण कर दिया है। जिलों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उसे अपलोड कर दिया है। अब छात्र, अभिभावक, प्रबंधक या फिर प्रधानाचार्य इन केंद्रों पर फिर से आपत्ति भेज सकते हैं। इसका निस्तारण बोर्ड सचिव व सभापति करेंगे और केंद्रों की अंतिम सूची 22 फरवरी को जारी होगी।
21 जनवरी को जारी शासनादेश के अनुसार केंद्रों में बदलाव किया गया है। सभी जिलों ने सोमवार देर शाम तक अपने यहां की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। शासन ने अब भी छात्र, अभिभावक, प्रबंधक या फिर प्रधानाचार्यो को आपत्ति करने का मौका दिया है। वे अब परिषद की वेबसाइट पर सूचना 18 फरवरी तक दे सकते हैं। निस्तारण बोर्ड सचिव व सभापति करेंगे। 22 फरवरी को अंतिम सूची जारी होगी, उन्हीं केंद्रों पर 24 अप्रैल से परीक्षा होी। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि केंद्रों की सूची में बदलाव हुए हैं लेकिन, जिलावार केंद्रों की संख्या निकाली नहीं है। जितने केंद्र कम किए गए हैं उतने ही नए बनाए हैं। कमोबेश संख्या पहले की तरह ही हो सकती है यह सूची अगले सप्ताह जारी होगी।
0 تعليقات