लखनऊ। शिक्षा भवन स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर चल रही अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों की काउंसिलिंग सोमवार को पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई। पिछले दो बार की काउंसिलिंग में
शिक्षकों ने हंगामा कर दिया था। गत बुधवार को एनआईसी की तरफ से डाटा न आने की वजह से काउंसिलिंग नहीं हो पाई। वहीं शनिवार देर रात शिक्षकों ने हंगामा कर दिया था, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। सोमवार को बचे हुए शिक्षकों को बुलाया गया था। हंगामे की आशंका के चलते पुलिस की निगरानी में शाम ढलने तक काउंसिलिंग कराई गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब 130 शिक्षकों को विद्यालय अलॉट किया गया.
0 تعليقات