जुलाई के बाद बीएड प्रवेश परीक्षा

 लखनऊ: लखनऊ समेत प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा अब जुलाई के बाद होगी।शासन ने 25 जुलाई को प्रस्तावित यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी स्थगित किया है। ऐसे में बीएड प्रवेश

परीक्षा का अब जुलाई के बाद होना ही संभव है। बीएड की प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेई ने बताया कि परीक्षा को जुलाई में कराने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन शासन की ओर से टीईटी को स्थगित कर दिया गया है।



लविवि आनलाइन कक्षाएं 20 से: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 20 मई से आनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा। कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय के निर्देशन और डीन एकेडमिक प्रो.राकेश चंद्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभागों के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष और समन्वयक शामिल हुए। एकेडमिक कार्यकलापों को निपटाने के साथ ही आनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया। कक्षाओं की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करने समेत कई मुद्दों पर मंथन किया गया।