डीह (रायबरेली)। शादी न करने पर एक महिला शिक्षक को अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। विवाह न करने पर आरोपी दस लाख रुपये की मांग भी कर रहा है।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अब तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
डीह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली शिक्षिका शाहजहांपुर जिले में तैनात हैं। शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे गड़रियन गांव निवासी युवक आते-जाते उसे परेशान करता था और अश्लील हरकत करता था।
अब वह शाहजहांपुर में ड्यूटी कर रही है। युवक शादी करने का दबाव बना रहा है। विवाह न करने पर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है।
ऐसा न करने पर उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है। थानेदार रवींद्र सोनकर ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
0 Comments