लखनऊ: निशातगंज के बेसिक शिक्षा निदेशालय परिसर में धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर गुरुवार को लाठीचार्ज किया गया। इसमें गंभीर रूप से घायल चार अभ्यर्थियों को लेकर साथी अभ्यर्थी परेशान हैं।
धरने पर बैठे राघवेंद्र ने बताया कि रामपुर के मलकीत सिंह, संत कबीर नगर के अभय व श्री प्रकाश और अलीगढ़ के योगेश लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एलआइयू और पुलिस अधिकारी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन कहां भर्ती हैं, इसकी जानकारी नहीं दे रहे। अभ्यर्थी महीनों से 22,000 सीटों पर भर्ती के लिए धरना दे रहे हैं। उनका आरोप है कि शुक्रवार को दिन से बेसिक शिक्षा निदेशालय कैंपस से न तो बाहर जाने दिया गया और न ही बाहर वालों को अंदर आने दिया गया। जिससे हम लोग भोजन के लिए तरसते रहे। फिर अभ्यर्थी धरने पर डटे रहे। मामले में इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार को हुए हंगामे और प्रदर्शन में 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।