प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के लिए अब तक 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 28 नवंबर को प्रस्तावित टीईटी 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 अक्तूबर को लगभग चार बजे शुरू हुआ था। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है।
आवेदन शुल्क 26 अक्तूबर तक जमा होंगे और 27 अक्तूबर तक पूर्ण रूप से आवेदन करने व प्रिंट आउट लेने की आखिरी तारीख है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को टीईटी में शामिल करने के संबंध में प्रदेश सरकार अब तक निर्णय नहीं ले सकी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पहले ही प्रस्ताव भेज दिया था।
0 Comments