Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र की ओर से विद्यालय में हो रही अनियमितता की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को भेजा नोटिस

 नियामताबाद। विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय देवई की शिक्षा मित्र की ओर से विद्यालय में हो रही अनियमितता की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।




विद्यालय की शिक्षामित्र सीमा कुमारी ने कुछ दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष व खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। जिसके आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने प्रधानाध्यापक श्रीनिवास खरवार से पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षा मित्र की शिकायत के अनुसार विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं अक्सर या तो देर से आते हैं,



या अनुपस्थित रहते हैं। बाद में अगले दिन आकर पंजिका में हस्ताक्षर करके अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं। जब शिक्षामित्र इसका विरोध करती है तो उसे जातिसूचक शब्दों से गाली दी जाती है। साथ ही शिक्षामित्र ने प्राथमिक विद्यालय महदेऊर के एक अध्यापक पर प्रतिदिन उनके विद्यालय में अकारण आने की भी शिकायत की है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts