Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपीटीईटी परीक्षा नकल विहीन कराने को प्रशासन ने कसी कमर

 28 नवम्बर को होने वाली यूपीटीईटी-2021 को लेकर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्राध्यक्षों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने शांतिपूर्ण व नकल

विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने उपस्थित केन्द्राध्यक्षों,व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को पूर्णतया नकलविहीन, शान्तिपूर्ण ढंग से कराने का दायित्व केन्द्राध्यक्षो का है। परीक्षा कार्य में नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस के तैनाती के निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटी कैमरे, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि सुनिश्चित कर लें। 28 नवम्बर को जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12:30 बजे तक प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 5 बजे तक होगी। जिनमें प्रथम पाली में 19 सेंटर जबकि द्वितीय पाली में 12 सेंटरो पर परीक्षा होगी। पहली पाली में 9108,दूसरी पाली में 5629 छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लेंगे। अपर जिलाधिकरी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अभ्यार्थियो को परीक्षा हाल के भीतर प्रवेश पत्र, काले वाल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामाग्री कैलुलेटर इलेक्टानिक सामग्री नहीं ले जा सकेत। परीक्षा केन्द्रो पर समय से पूर्व प्रश्नपत्रों को सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की होगी। प्रत्येक पाली के लिए अलग-अलग स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे। प्रश्नपत्र खोले जाने के समय वीडियो रिकार्डिंग कराया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओ के शील्ड बंडल पर्याप्त पुलिस स्कॉर्ट के साथ निर्धारित स्थान पर पहुॅचाना सुनिश्चित किया जायें। सभी उपजिलाधिकारी, केन्द्राध्क्ष, प्राचार्य, डीआईओएस,बीएसए रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts