प्रयागराज 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत चयनित सहायक अध्यापकों की जारी चौथी सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। साथ ही संघर्ष को संगठित रखने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों ने सभी 18 मंडलों में व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं।
69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी के आरोप लगने के बाद काफी विवाद हुआ था विधानसभा चुनाव करीब आते ही पांच जनवरी को विशेष आरक्षित वर्ग के लिए 6800 की चौथी सूची जारी कर दी गई थी, लेकिन आचार संहिता लागू हो जाने के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया अटक गई।
0 تعليقات