प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के लिए 6800 अभ्यर्थियों की चयन सूची बेसिक शिक्षा विभाग ने पांच जनवरी को जारी कर दी। अब तक इन अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया। न नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
इसे लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री व विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के साथ ईमेल पर जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आवाज उठाई। इंटरनेट मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर भी इस मुद्दे को उठाया गया। इस मुद्दे पर ट्विटर पर भी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे दिन इसे ट्रेंड कराया गया।
0 تعليقات