Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समग्र शिक्षा अभियान के तहत ई-प्रदर्शनी लगाई, नवाचारी शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

अलीगढ़: समग्र शिक्षा अभियान के तहत श्री अरविंदो सोसाइटी की ओर से सोमवार को ई-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 25 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिले के नवाचारी शिक्षकों ने अपने शून्य निवेश पर आधारित नवाचारों को देशभर के शिक्षकों के साथ साझा किया।


मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर डायट डा. इंद्रप्रकाश सिंह सोलंकी, बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने आनलाइन ई-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) सदस्य संजीव शर्मा ने बताया कि श्री अरविंदो सोसाइटी और एचडीएफसी बैंक के देशव्यापी कार्यक्रम चलाया है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए टीचर्स लर्निंग मैटीरियल (टीएलएम) का विशेष महत्व रहता है। ई-प्रदर्शनी का उद्देश्य शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के तहत शिक्षकों को प्रेरित करने, चयनित शिक्षकों के नवाचारों को व्यापक रूप से विकसित करने और देश के अन्य विद्यालयों तक पहुंचाना है। इस दौरान ज्ञानेंद्र गौतम, अशोक शर्मा, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts