ज्ञानपुर। जिले में 23 जनवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर व मॉस्क प्रत्येक अभ्यर्थी, शिक्षक और कर्मचारी के लिए जरूरी होगा।
नवंबर में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक होने से निरस्त हो गई थी। अब 23 जनवरी को फिर से परीक्षा कराई जानी है। इसके लिए जिले में प्रथम पाली में कुल 19 केंद्रों पर होने वाली प्राथमिक स्तर की पात्रता परीक्षा में 10,273 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे तो द्वितीय पाली में पूर्व माध्यमिक स्तर की परीक्षा 13 केंद्रों पर होगी। इसमें 6308 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।
केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को भी बगैर मॉस्क के केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीनों तहसीलों में कुल 19 केंद्र निर्धारित हैं। इसमें काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही, विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही, भदोही गर्ल्स इंटर कालेज भदोही, महर्षि शिवव्रत लाल इंटर कालेज, राधास्वामी धाम, सेवा सदन इंटर कालेज मोढ़, सुरियावां, रामसजीवन लाल इंटर कालेज, काशीराज महाविद्यालय इंटर कालेज औराई, इंटरमीडिएट कालेज बाबूसराय, गुलाबधर मिश्र इंटर कालेज गोपीगंज, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज भदोही, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज गोपीगंज, रामदेव पीजी कालेज जंगीगंज, रामदेव पीजी कालेज जंगीगंज, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड भदोही आदि केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से परीक्षा कराने की तैयारी तेज कर दी गई है।
0 تعليقات