कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर दी है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को संशोधन का एक अवसर मिलेगा। इसकी मांग लंबे समय से अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग से कर रहे थे। आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए यह व्यवस्था संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा ( सीजीएलई)2021 से ही लागू कर दी है।
सीजीएलई 2021 में आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। इसके बाद अभ्यर्थी 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली बार संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को दो सौ रुपये और दूसरी बार संशोधन के लिए पांच सौ रुपये आयोग को शुल्क देना होगा। संशोधन की फीस सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए समान रूप से लागू होगी।
मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के मुताबिक आयोग अब तक अंतिम रूप से आवेदन करने के बाद संशोधन का कोई मौका नहीं देता था। लेकिन अब अभ्यर्थियों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए संशोधन का मौका देने का निर्णय लिया गया है।
0 تعليقات