जानिए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने क्यों कहा' ये वैक्सीन है या खीर' जो दो कटोरी खा ले?
वाट्सऐप ग्रुप पर गलत संदेश डालने के विरोध में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया हैं। बिजौली ब्लाक के वाट्सएप ग्रुप पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की तिथियां न होने पर भी वैक्सीन लगवाने संबंधी संदेश ने बखेड़ा खड़ा किया है।इस पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति भी जताई हैं। मांग की कि शिक्षकों को जबरन टीका लगवाने के लिए बाध्य न किया जाए। अन्यथा शिक्षक आंदोलन को मजबूर होंगे।
वैक्सीन लगवा चुके शिक्षक ही करेंगे ड्यूटी
हर ब्लाक से दोनों वैक्सीन न लगवाने वालों की सूची तैयार कर वाट्सएप ग्रुप पर भेजी जा रही हैं। बिजौली ब्लाक के ग्रुप्स पर 77 शिक्षकों की सूची डाली गई। जो शिक्षक दोनों वैक्सीन लगवा चुके होंगे उन्हीं को चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा। बिजौली ब्लाक के वाट्सएप ग्रुप पर संदेश डाला गया कि 'उच्चाधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर समस्त शिक्षक जो उपरोक्त सूची में अंकित हैं, वैक्सीनेशन की सेकेंड डोज लगवा लें भले ही उनकी डोज लगवाने की तिथि बाद में हो। इसके बाद दोनों डोज लगने का प्रमाण-पत्र अपने नोडल प्रभारी को प्रेषित कर दें।' इस पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा ने सवाल उठाया कि ये वैक्सीन है या खीर, जो दो कटोरी खा लें। जिनके दोनों डोज नहीं लगी है उनकी ड्यूटी न लगाई जाए लेकिन ड्यूटी के चक्कर में जबरन दोनों डोज लगवाने का दबाव बनाया गया तो शिक्षक आंदोलन करेंगे। खंड शिक्षाधिकारी बिजौली अरुण कुमार ने कहा कि प्रेषक विजय की ओर से गलत सन्देश डाल दिया गया है। ऐसा बिल्कुल नहीं है, बिना निर्धारित तिथि के वैक्सीन नहीं लगवानी है। शिक्षकों को इसके बारे में अवगत करा दिया गया हैं।
0 تعليقات