68500 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विशेष अपील
June 20, 2022
68500 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विशेष अपील संख्या-274/2020 अमित शेखर भारद्वाज व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 14.09.2021 के अनुपालन में दिनांक 10.05.2022 को जनपद आवंटन सूची निर्गत की गयी थी। अनारक्षित श्रेणी के 229 याचीगण जिन्हेें उनके द्वारा दिये गये तीन जनपद के विकल्प के क्रम में जनपद आवंटन नहीं हुआ है तथा अन्य याचिकाएं जनपद आवंटन के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय में योजित हुई है जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा आदेश पारित किये गये है। शासनादेश के अनुपालन में 229 याचीगण एवं अन्य याचीगण जिनके द्वारा माननीय न्यायालय में याचिका योजित की गयी है से दिनांक 21.06.2022 के अपरान्ह से दिनांक 24.06.2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा
0 Comments