लखनऊ। इस शैक्षिक सत्र में परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले होना मुश्किल है। हालांकि अंतर्जनपदीय तबादले संबंधी अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में उच्च स्तरीय बैठक में अंतर्जनपदीय तबादले न करने पर सहमति बन गई है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद तबादला नीति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पिछले कई वर्षों से जिले के अंदर तबादले नही हुए हैं।
परस्पर तबादले के लिए पूरे वर्ष पोर्टल खुला रहेगा
परस्पर यानी म्यूचुअल तबादले के लिए पूरे वर्ष पोर्टल खुला रहेगा। इसमें शिक्षकों को अनिवार्य आहर्ताओं से भी छूट दी जाएगी। इसकी नीति विभाग अलग से बना रहा हैं। इसमें यदि बलिया का शिक्षक बागपत तबादल चाहता है तो बागपत का एक शिक्षक भी बलिया स्थांनातरित होकर आयेगा। 2020 में पहली बार म्यूचुअल तबादले खोले गए थे.
0 Comments