यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार को शासन ने चार आईएएस और 6 पीसीएस का तबादला किया है। माना जा रहा है कि अभी कुछ और अफसरों के तबादले होंगे। दरअसल, सीएम योगी विभागों की खुद ही समीक्षा कर रहे हैं और अफसरों के कार्यों पर नजर रख रहे हैं।
इन आईएएस अफसरों को तबादला
खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष निशा को प्रतीक्षारत में डाल दिया गया है। उनकी जगह पर डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को वीसी बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज मिला है। सरोज कुमार को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का जिम्मा दिया गया है।
इन 6 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर
नाम नई तैनाती
विपिन कुमार मिश्रा एडीएम प्रशासन लखनऊ,
हिमांशु कुमार गुप्ता एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ,
राकेश सिंह एडीएम ट्रांस गोमती लखनऊ
राकेश कुमार पटेल मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़
विवेक चतुर्वेदी एडीएम नगर अलीगढ़,
अनिरुद्ध प्रताप सिंह नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर
No comments:
Post a Comment