आगरा बेसिक शिक्षा विभाग के वाट्सएप ग्रुप पर शिक्षकों द्वारा पोर्न वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी समेत कई लोगों ने ग्रुप छोड़ दिया। नगर शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई को लिखा है।
शिक्षा विभाग के जरूरी आदेश और अन्य सूचना देने के लिए निजी स्कूलों का ग्रुप बनाया गया था। ताकि आरटीई के दाखिले आदि की सूचना दी जा सके। इसको नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाया गया था। रविवार रात एक रिटायर्ड शिक्षक और वर्तमान में स्कूल संचालित करने वाले व्यक्ति ने पोर्न वीडियो पोस्ट किए। इसके बाद दो और लोगों के मोबाइल नम्बरों से भी पोर्न वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की गयी। सरकारी वाट्सएप ग्रुप पर पोर्न डालने वाले तीनों सीनियर सिटीजन हैं।
इधर तीनों ही शिक्षक खुद के द्वारा वाट्सएप न चला पाने और किसी अन्य द्वारा गलती से वीडियो पोस्ट होने की बात कह रहे हैं। इस मामले में नगर शिक्षाधिकारी नीलम सिंह का कहना है कि बीएसए से कार्रवाई की मांग की गयी है।
No comments:
Post a Comment