पीलीभीत। पूर्व शिक्षक और उसकी रेलकर्मी पत्नी से रंगदारी मांगने और सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने में युवक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में समझौते का दबाव बनाने के लिए फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वह साक्ष्य पुलिस को सौंप देंगे।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी निवासी लालाराम कश्यप ने बल्लभनगर कॉलोनी निवासी शशांक मिश्रा के खिलाफ एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा कि उनकी पत्नी रेलवे में कार्यरत हैं। वह भी उत्तराखंड के इंटर कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। शशांक मिश्रा रंगदारी की मांग कर रहा है। मना करने पर शिकायत करने और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। पहले भी उनके और पत्नी के खिलाफ शिकायत कर चुका है। शिकायतों का जवाब देते-देते नौकरी से बीआरएस ले लिया। आरोपी खुद को प्रदेश सचिन यूथ बिग्रेड प्रसपा का बताता है। पहले भी रंगदारी, महिला उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग के मामले दर्ज हैं।
0 Comments