कुशीनगर: विशुनपुरा ब्लाक के चार परिषदीय विद्यालयों का शनिवार को बीईओ देवमुनि वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक संज्ञा व विशेषण की परिभाषा नहीं बता पाए।
विद्यालयों में मल्टीपल हैंडवाश पोस्ट नहीं मिलने पर बीईओ ने एक सप्ताह में बनवाने का निर्देश दिया। डायरी नहीं दिखा पाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा। खंड शिक्षाधिकारी सुबह आठ बजे प्राथमिक विद्यालय चक्रधर छपरा पहुंचे। वहां सभी अध्यापक उपस्थित रहे, महिला शिक्षक अवकाश पर थीं। विद्यालय में मल्टीपल हैंडवाश पोस्ट नहीं बना था और बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। बीईओ ने तुरंत पोर्टल पर कनेक्शन के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया। नौ बजे पटेरा बुजुर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच बीईओ ने शिक्षक शमसुद्दीन से डायरी मांगी। उनसे संज्ञा व विशेषण की परिभाषा पूछी तो वह नहीं बता पाए। इसी तरह पटेरा माघी छपरा विद्यालय के शिक्षक ईमानदार व ईमानदारी में अंतर नहीं बता सके।
0 Comments