लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। सभी जिलों में परीक्षा के लिए 1,899 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा चार पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 37.58 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वह ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र संख्या को भरते समय विशेष ध्यान रखें। प्रश्नपत्र संख्या की कोडिंग की गई है। परिणाम केवल प्रश्नपत्र नंबर की डिकोडिंग कर निकाला जाएगा।
प्रश्नपत्र ए, बी, सी, डी किस सीरीज का है, यह उस पर नहीं अंकित होगा। पास होने वाले विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अर्ह माने जाएंगे। भविष्य में विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती परीक्षा में यह अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट http://upsssc.gov.इन पर उपलब्ध कराई जाएंगी।