उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुन्ना भाइयों पर नकेल डालने के लिए समूह ‘ग’ भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। अभी तक आठ सिरीज में प्रश्नपत्र दिए जाते थे, लेकिन भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। नई व्यवस्था में प्रश्न पत्र संख्या के आधार पर मूल्यांकन होगा।
आयोग ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में परीक्षा कराई थी। एसटीएफ ने नकल कराने वालों को परीक्षा के दौरान पकड़ा था। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली थीं। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) प्रदेश के 1899 परीक्षा केंद्रों पर 15 व 16 अक्तूबर को होगी।
0 Comments