झांसी। कूटरचित नियुक्ति पत्रों के सहारे राजकीय हाईस्कूलों में नौकरी पाने वाले पांच फर्जी शिक्षकों को पकड़ा जा चुका है। इस मामले में बड़े स्तर पर जांच जारी है। इसी बीच एक और स्कूल में नियुक्ति पत्र पहुंच गया, जो जांच में फर्जी पाया गया। हालांकि, अभ्यर्थी नहीं आया शिक्षा विभाग की और से इसकी सूचना पुलिस को दे दी
गई है।जनपद के तीन राजकीय हाईस्कूलों में फर्जी नियुक्ति पत्रों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले पांच लोगों को पकड़ा जा चुका है। पांचों जेल में हैं। इस पूरे मामले की जांच जारी है। इसी बीच सोमवार को डाक के जरिये एक और नियुक्ति पत्र बना स्थित बुद्धपुरा के राजकीय स्कूल में पहुंचा। प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना विभाग को दो, जांच में यह भी फर्जी पाया गया है। यह कूटरचित नियुक्ति पत्र आजमगढ़ के लालगंज निवासी नरेंद्र कुमार के नाम से जारी किया गया है। इस नियुक्ति पत्र में अभ्यर्थी के पिता का नाम रामचरण मौर्य लिखा हुआ है। इससे पहले पकड़े जा चुके फर्जी शिक्षक पंचदेव के पिता का नाम भी रामचरण है और वह भी आजमगढ़ के लालगंज का रहना वाला है। इससे माना जा रहा है कि यह नया नियुक्ति पत्र पंचदेव के भाई का है। हालांकि, इसकी पड़ताल जारी है।
0 Comments