लखनऊ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रिक्त शिक्षणेत्तर कर्मियों के पदों को चयन या पदस्थापना से भरे जाने के निर्देश दिए हैं। इन्हें पूर्व में भी भरने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी कई जिलों में पद खाली हैं। इसी क्रम में अब इन्हें जल्द भरने के लिए कहा गया है।
विभागीय समीक्षा में पता चला है कि अधिकांश जिलों में चयन की कार्यवाही न होने से विद्यालय संचालन में दिक्कत हो रही है। इसी क्रम में महानिदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से 20 सितंबर तक जिलाधिकारी के अनुमोदन से रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। चयन की यह कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देशन में ही पूरी की जाती है। ब्यूरो
0 Comments