समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालयों में खाली पांच सौ शिक्षकों के पदों को भर्ती प्रक्रिया से जल्द भरा जाएगा। इसके साथ ही इन विद्यालयों में प्रधानाचार्य के रिक्त पद पदोन्नति से भरे जाएंगे और इन
पूर्णकालिक प्रधानाचार्यों को वित्तीय अधिकार भी दिए जाएंगे। यह घोषणा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने सोमवार को यहां गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में आयोजित कार्यक्रम में की।विभाग की ओर से पहली दफा आश्रम पद्धति विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समाज कल्याण राज्यमंत्री ने यह भी एलान किया कि अगले महीने से इन आश्रम पद्धति विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए हर मण्डल में एक सेण्टर आफ एक्सीलेंस शुरू किया जाएगा। जहां इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संचालित की जाएगी।
0 Comments