79561 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस-जे प्री परीक्षा

प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा- 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को प्रस्तावित है। परीक्षा सूबे के पांच शहरों (आगरा, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज) के 171 केंद्रों पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 79561 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।




पीसीएस जे के 303 पदों में अनारक्षित के लिए 123, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 81, अनुसूचित जाति के लिए 63, अनुसूचित जनजाति के लिए 06 और ईडब्ल्यूएस के लिए 30 पद आरक्षित हैं। इसमें क्षैतिज आरक्षण के तहत भूतपूर्व सैनिकों के लिए 16, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के 06, महिला के 60 एवं दिव्यांगजनों के लिए 12 पद हैं। प्रारंभिक परीक्षा में एक पद के मुकाबले 10 अभ्यर्थियों और मुख्य परीक्षा में एक पद के मुकाबले तीन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया जाएगा

Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary