Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

माध्यमिक शिक्षा : शिक्षा : वर्ष 2021 के आवेदनों पर ऑफलाइन ही किए जाएंगे स्थानांतरण

 लखनऊ। प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में ग्रेच्युटी, छुट्टी, स्थानांतरण आदि सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। लेकिन, एडेड माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के तबादले के लिए वर्ष 2021 में लिए

गए आवेदनों पर ऑफलाइन ही कार्यवाही की जाएगी। वर्ष 2021 में ऑफलाइन आवेदन लिए गए थे। शासन ने कहा है कि निदेशालय 668 पात्र अभ्यर्थियों का परिणाम एनआईसी से प्राप्त लेकर संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों से खाली पदों का सत्यापन कराएगा।





इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों का ही स्थानांतरण होगा। इनमें सर्वाधिक समय से कार्यरत, विधवा, चिकित्सीय आधार, दंपती के सरकारी सेवा में होने आदि को प्राथमिकता दी जाएगी। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा कृष्ण कुमार गुप्त ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को निर्देश दिया है कि इस कार्यवाही में न्यायालय के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। वहीं, नए सत्र 2023- 24 के लिए भी जल्द ही स्थानांतरण कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts