UP basic teachers inter district transfer: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद परिषदीय स्कूलों में चल रही यूपी टीचर्स इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर (अंतर्जनपदीय स्थानांतरण) प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं द्वारा लगाए गए भारांक के साक्ष्य व अभिलेख के परीक्षण के लिए साइट की गति धीमी हो जाने के चलते उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की दोबारा की गई मांग पर तीसरी बार सत्यापन की डेट बढ़ा दी है।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रयागराज ने यूपी के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर शैक्षिक सत्र 2023-24 मे बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र के सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के पत्रांक दिनांक 20.06.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट जिसके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त सत्यापन की कार्यवाही हेतु दिनांक 21.06.2023 तक समयवृद्धि की गयी थी।
जनपद स्तर पर ऑनलाइन आवेदन सत्यापन की कार्यवाही प्रक्रिया के अन्तर्गत अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने के कारण सत्यापन प्रक्रिया में समय लगने के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापन की तिथि में समयवृद्धि किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये जा रहे अनुरोध के क्रम में सत्यापन की कार्यवाही हेतु दिनांक 22.06.2023 के अपरान्ह 2 बजे तक समयवृद्धि की जाती है।
कृपया उसा से अवगत होते हुए परिषद द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा किये आवेदन भाराक हेतु चुने गये वरीयता विकल्प हेतु प्रस्तुत साक्ष्य व अभिलेख का गहनतापूर्वक परीक्षण करते हुए निर्धारित समयावधि में सत्यापन के सम्बन्ध में अतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
0 Comments